ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ग्रामीणों ने सरकारी जमीन से खुद ही हटा ली आंबेडकर की प्रतिमा, टल गया बवाल

चंदौली। चकिया कोतवाली के नेवाजगंज गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास सरकारी जमीन पर रविवार की रात बगैर अनुमति के स्थापित आंबेडकर प्रतिमा ग्रामीणों ने खुद ही हटा ली। ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा बवाल टल गया। एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने महज बातचीत के जरिए ही इस समस्या को हल करा दिया।

चकिया कोतवाली के नेवाजगंज गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास सरकारी जमीन पर जाति विशेष के लोगों ने रविवार की रात आंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दी। सोमवार की सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा तक भी पहुंच गई। लिहाजा एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची और प्रतिमा स्थापित करने वालों से बात की। बताया कि सरकारी भूमि पर बगैर अनुमति किसी भी तरह का निर्माण अथवा कार्य नहीं कराया जा सकता है। ग्रामीण समझदार निकले। उन्हें अधिकारियों की बात समझ में आ गई और खुद ही प्रतिमा को वहां से हटाकर सुरक्षित रख दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!