fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः काम कर गया पूर्व विधायक का दबाव, पीडब्ल्यूडी बनवाएगा वैकल्पिक मार्ग

चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू की पहल रंग लाई। अमड़ा वाया सकलडीहा मार्ग पर क्षतिग्रस्त पचखरी पुलिया के निर्माण होने तक लोक निर्माण विभाग आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाएगा। इससे दर्जनों गांव लाभांवित होंगे। हालांकि इसके लिए पूर्व विधायक को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पूरे दिन क्षतिग्रस्त पुलिया के पास धरने पर बैठे रहे। दबाव काम कर गया पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता, तहसीलदार पहुंचे और आवागमन के मद्देनजर अस्थायी पुलिया निर्माण का भरोसा दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ और सपा नेता धरने से हटे।

मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि पचखरी पुलिया निर्माण का मामला दर्जनों गांवों के लोगों के आवागमन व सुरक्षा का मामला है। छह माह से बैरिकेडिंग कर वाहनों का आवागमन रोका गया है। लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्कूली बच्चों को दिक्कत हो रही है। लेकिन विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधि कान में तेल डालकर सोए पड़े हैं। कहा कि आज यदि आम जनता आंदोलित नहीं होती तो महकमे को पुलिया की सुधि लेने का ध्यान भी नहीं आता। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता ने कहा कि सोमवार को एक बजे पुलिया के बगल से अस्थायी पुलिया का निर्माण कराकर आवागमन बहाल किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में असुविधा न हो। इस बाबत मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि सोमवार को एक बजे अस्थायी पुलिया का निर्माण कार्य अपनी मौजूदगी में करारूंगा। सरकार बनते ही पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!