fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः दबंगों ने खेली खून की होली, अधेड़ की पीटकर हत्या, पुलिस पर आरोप, थाने का घेराव

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के हरडिका गांव में सोमवार की रात दबंगों ने खून की होली खेली। जमीन संबंधी पुराने विवाद में 50 वर्षीय अर्जुन प्रसाद की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी। घटना के नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह बबुरी थाने का घेराव करने के साथ ही सड़क जाम कर दिया। आरोप है कि पीड़ित पक्ष के घटना के समय पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने तांडव मचाया। बहरहाल इस मामले में पांच नामजद सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में भी ले लिया है। पंचायत चुनाव से ठीक पहले हुई इस घटना ने बबुरी पुलिस की कार्यशौली पर सवाल खड़ा कर दिया है।
पुलिस के दामन पर एक बार फिर दाग लगा है।

बबुरी थाना क्षेत्र के हरडिका गांव में दबंगों ने होली की रात 50 वर्षीय अधेड़ अर्जुन प्रसाद की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। यह भी आरोप लग रहे हैं कि पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने तांडव मचाया। न सिर्फ अधेड़ की पिटाई की बल्कि करकट नुमा घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गरीब की मोपेड बाइक भी तोड़ डाली। घटना और पुलिस की भूमिका से नाराज ग्रामीणों ने बबुरी थाने को घेर लिया और बबुरी मार्ग भी जाम कर दिया। पुलिस नाराज लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन ग्रामीण अभी आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं। बबुरी थाना प्रभारी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बबुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह इसके पहले लंबे समय तक मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में रहे। थाने के अलावा कूड़ा बाजार और चंधासी चाौकी प्रभारी रहे। मुगलसराय पुलिस पर वसूली के आरोप लगे और जो अवैध वसूली लिस्ट वायरल हुई उसमें चंधासी से भी कई देनदारों के नाम थे। सत्येंद्र विक्रम तत्कालीन कोतवाल शिवानंद मिश्रा के काफी करीबी माने जाते थे। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के खिलाफ तो महकमे ने कार्रवाई कर दी लेकिन टीम ने अन्य खिलाड़ी बच निकले।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!