fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः रक्तरंजित हुई जंगल की जमीन, दिव्यांग अधेड़ की पीट पीटकर हत्या, आरोपितों के पीछे लगी पुलिस

चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के चिरवाटाड़ जंगल में जंगल की जमीन को लेकर हुए विवाद में बुधवार की रात 57 वर्षीय दिव्यांग अधेड़ की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। पटिदारों पर ही हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपितों की धर पकड़ में जुट गई है।

चिरवाटाड़ जंगल की जमीन पर 57 वर्षीय रामकेवल चौहान कई वर्षों से खेती बाड़ी का काम करते थे। बगल में ही उनके भाई राम भजन और कई अन्य लोग भी खेती किसानी का काम करते थे। दोनों भाइयों में जंगल की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। कई बार कहासुनी भी हुई। बुधवार की रात में रामकेवल चौहान के खेत में उनके भाई की भैंस घुस गई और धान की फसल चरने लगी। मना करने पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि राम भजन और उसके पुत्र ने लाठी से रामकेवल चौहान की पिटाई कर दी। रात का समय था इसलिए कोई बीच बचाव करने भी नहीं आ सका। हालांकि मृतक की पत्नी पत्नी शीलवंती ने पति को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन लाठी के प्रहार से सिर फटने के कारण रामकेवल की मौके पर ही मौत हो गई। काफी समय बाद शोर-शराबा सुनकर आसपास के बनवासी मौके पर पहुंचे तो देखा कि रामकेवल ढेर हुए पड़े हैं। 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचित किया गया। थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर नौगढ़ थाने ले आए। गुरुवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की धरपकड़ जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!