चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली: छह माह तक चक्कर काटने के बाद भी पात्र को नहीं मिला योजना का लाभ, डीएम से की शिकायत, लेखपाल निलंबित

चंदौली। पात्र ने छह माह से अधिक समय तक दफ्तर का चक्कर लगाया, लेकिन मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ नहीं मिला। थक हारकर डीएम से फरियाद की। जिलाधिकारी ने इसकी जांच कराई, लापरवाही उजागर होने पर नौगढ़ तहसील के गढ़वा के लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

नौगढ़ तहसील के रिठियां गढवा निवासी संतरा देवी पत्नी अमरेश ने पिछले दिनों जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की थी कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की लाभार्थी हैं। छह माह बीतने के बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला। क्षेत्रीय लेखपाल विक्रम पासवान से कई बार गुहार लगाई, लेकिन वह हर बार पैसे की डिमांड करते हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नौगढ़ एसडीएम से जांच कराकर रिपोर्ट मांगी। एसडीएम ने जांच के बाद पत्र भेजकर डीएम को अवगत कराया गया कि रजिस्ट्रार कानूनगो नौगढ़ ने स्पष्टीकरण में बताया कि श्रीमती संतरा देवी ने प्रपत्र को तत्कालीन लेखपाल दो मार्च 2022 को ही प्राप्त करा दिया गया था, लेकिन आज तक प्रपत्र की जांच आख्या कार्यालय रजिस्ट्रार कानूनगो में उपलब्ध नहीं कराई गई। इससे स्पष्ट है कि लेखपाल ने जिम्मेदारी के साथ अपना दायित्व नहीं निभाया। इस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!