क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पत्नी को उसके मायके छोड़ने गए युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

चंदौली। पत्नी को उसके मायके छोड़ने गए 30 वर्षीय आटो चालक का शव गुरुवार की सुबह मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव के समीप ट्रैक पर मिला। ग्रामीणों ने युवक का क्षत-विक्षत शव देखा तो सन्न रह गए। तत्काल परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चौरहट गांव निवासी रियाजुद्दीन आटो चालक था। परिवार वालों के अनुसार बुधवार की रात पत्नी रजिया को उसके मायके छोड़ने गया था। रात 10 बजे परिजनों को फोनकर घर आने की बात कही। आधी रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। पड़ाव चौराहा व आसपास के इलाके में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। ससुरालवालों ने बताया कि रात में ही पत्नी को छोड़कर घर जाने की बात कहकर निकल गया। गुरुवार की सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक की ओर से गए तो उसका शव देखकर परिवार के लोगों को सूचना दी। इससे घर में कोहराम मच गया। भाई-बहन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। युवक तीन भाइयो में सबसे बड़ा था। चार बहनों में एक बड़ी व तीन उससे उम्र में छोटी हैं। एक भाई दिव्यांग है। ऐसे में पूरे परिवार के भरणपोषण की जिम्मेदारी उसी के कंधो पर थी। पुुलिस एक घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही। अंत में जलीलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। साथ ही मामले की पड़ताल में जुट गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!