fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः झूठा निकला पूर्व विधायक का दावा, देखिए कैसे अपनी ही बात से मुकर गए नेता जी

चंदौली। पल्सर बाइक की चाबी लेकर फोटो खिंचवाने और डीपीआरओ को बाइक गिफ्ट करने का दावा करने वाले पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह अपनी ही बात से मुकर गए। नेता जी नेता जी का दावा राजनीतिक स्टंट बनकर रह गया। गए तो थे बाइक देने लेकिन डीपीआरओ को माला पहनाकर वापस लौट आए। डीपीआरओ ब्रह्मचारी दूबे ने बताया कि पूर्व विधायक आए थे। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि उनके गांव में लोग अभी भी खुले में शौच करते हैं। आश्वासन दिया गया कि जल्द ही पंचायती राज विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करेगी। इसके बाद पूर्व विधायक ने माला पहनाई और चले गए। बाइक के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

ये है पूरा मामला
पूर्व विधायक और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू का आरोप है कि जिले को ओडीएफ करने के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ है। घोषणा की थी कि यदि कोई व्यक्ति यह बता देगा कि जिले का एक भी गांव वास्तविकता में खुले में शौच मुक्त हुआ है तो सत्यापन के बाद वह उस व्यक्ति को ईनाम के तौर पर पल्सर बाइक देंगे। इसके लिए 20 अक्तूबर तक की तिथि निर्धारित की थी। मियाद समाप्त होने तक एक भी व्यक्ति ओडीएफ गांव के बारे में बता नहीं पाया तो पूर्व विधायक ने बाइक डीपीआरओ को देने की बात कही। बाकायदा वीडियो जारी करते हुए कहा कि कहा कि वे विरोध के तौर पर डीपीआरओ को बाइक की चाबी सौंपने जा रहे हैं। पूर्व विधायक डीपीआरओ कार्यालय गए भी लेकिन डीपीआरओ को माला पहनाकर लौट आए। डीपीआरओ का कहना विधायक ने बाइक की कोई चर्चा नहीं की और समस्या बताकर चले गए। उन्हें निदान का आश्वासन दिया गया है। तो एक बार फिर पूर्व विधायक का दावा महज राजनीतिक स्टंट साबित होकर रह गया। अब चुनाव नजदीक है तो नेताओं के ऐसे कई दावे और वादे देखने और सुनने को मिलेंगे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!