क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः 20 साल की युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के हसनपुर, कम्हरिया अंतर्गत दिहुलिया  निवासी 20 वर्षीय युवती का घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मौत की सही वजह का पता लगाने मं जुट गई है। परिजन भी साफ-साफ कुछ नहीं बता पा रहे।


दिहुलिया  निवासी गांव निवासी शारदा खेतों में गए हुए थे। उनकी 20 वर्षीय पुत्री सरिता घर में अकेली थी। उसका शव फंदे से लटकता देख पड़ोसियों ने शारदा को सूचना दी। गांव में सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर बाद बबुरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। परिजनों और पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या लग रही है। युवती ने किस वजह से आत्मघाती कदम उठाया इसकी पड़ताल जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!