क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः टैंकर ने स्कूटी सवारों को रौंदा, पत्नी की मौत पति घायल, हिरासत में चालक

चंदौली। परिवार पर रफ्तार का कहर बरपा। अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना हाईवे चाौराहा के समीप शुक्रवार की सुबह टैंकर ने स्कूटी सवारों को रौंद दिया। दुर्घटना में बिहार प्रांत के भभुआ थाना क्षेत्र के भरगामा गांव निवासी आरती देवी (55) की मौत हो गई। वहीं उनके पति सच्चिदानंद सिंह (60) घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं टैंकर चालक को भी पकड़ लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं चालक को टैंकर समेत थाने ले आई। घायल को पीडीडीयू नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सच्चिदानंद वाराणसी के लंका में परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार की सुबह पत्नी आरती सिंह के साथ स्कूटी से गांव जा रहे थे। दोनों जैसे ही गोधना चाौराहे के पास पहुंची, तभी पीछे से एथनाल लादकर आ रहे टैंकर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। स्कूटी पर पीछे बैठी आरती टैंकर के नीचे आ गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सच्चिदानंद घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को दी। घटना को अंजाम देकर भाग रहे टैंकर चालक को भी लोगों ने घेरकर रोक दिया। थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने टैंकर चालक मयवाहन थाने ले आई। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल सच्चिदानंद को भी इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टैंकर चालक को मयवाहन पकड़ लिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!