
Chandauli News: पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी में रविवार की रात नौ बजे एक खड़ी कार अचानक आग का गोला बन गई। बताया जा रहा है कि गाजीपुर के दिलदारनगर से कुछ लोग मरीज को हड्डी के डॉक्टर को दिखाने के लिए लिए थे। चालक ने अस्पताल के बाहर कार खड़ी कर एसी चालू की थी।
इसी दौरान तेज धमाके के साथ कार में अचानक आग लग गई। स्थिति बिगड़ते देख चालक समय रहते कार से बाहर निकल गया और भागकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।