
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के पचवनियां गांव के समीप बुधवार की शाम तेज ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। दुर्घटना में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य ंगंभीर रूप से घायल हो गया। भाग रहे ट्रक को सिकंदरपुर मोड़ से पकड़ लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भास्करपुर गांव निवासी 40 वर्षीय रमेश यादव अपने साथी के साथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे। पंचवनिया रोड के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। रमेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ने भागना चाहा लेकिन सिकंदरपुर मोड़ के पास उसे पकड़ लिया गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।