क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: टहलने निकले किराना व्यवसाई की लाठी से पीट-पीट कर निर्मम हत्या, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तुलसी आश्रम नोनार गांव में शुक्रवार तड़के टहलने निकले 60 वर्षीय किराना व्यवसाई की अज्ञात हमलावरों ने लाठी से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई नाराज ग्रामीणों ने तुलसी आश्रम अमरा मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और शव को कब्जे में ले लिया है।

नोनार गांव निवासी ओमप्रकाश मौर्य उर्फ उमा साह की तुलसी आश्रम में किराने सहित मिली मॉल और कपड़े की दुकान है। रोज की तरह तड़के लगभग 4:30 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। स्टेशन से थोड़ी दूर सड़क पर अज्ञात हमलावरों ने सड़क किनारे शौच कर रहे एक वृद्ध की लाठी ली और ओमप्रकाश को पीटना शुरू कर दिया। सिर में चोट लगने के चलते उमा साह की मौके पर ही मौत हो गई। नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।  पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है कुछ संदिग्ध लोगों हिरासत में लिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!