चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

नौगढ़ से हुआ वृहद वृक्षारोपण महाभियान का शुभारंभ, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव ने लगाए पौधे

चंदौली। वृहद वृक्षारोपण महाभियान का शुभारंभ मंगलवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, खेल एवं युवा कल्याण, उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव, आयुक्त ग्राम विकास गौरी शंकर प्रियदर्शी और डीएम संजीव सिंह ने नौगढ़ के ग्राम सभा देवरी कला स्थित शक्ति उपवन में पौधारोपण कर किया।
राज्य मंत्री ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में इस वर्ष 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य है। इसके लिए चार निर्धारित तिथियों 05, 06, 07 जुलाई तथा 15 अगस्त को प्रदेश में 35 करोड़ पौधे रोपित किए जाएंगे। जनपद में इस महाअभियान के अंतर्गत के 57.32 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित है। आज जनपद में नौगढ़ से इस महाअभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए वृक्षों का बड़ा महत्व है। अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष होने से पृथ्वी हरी भरी होगी और हमारा वातावरण प्रदूषित नही होगा। आयुक्त, ग्राम विकास गौरीशंकर प्रियदर्शी ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की आवश्यकता है। क्षेत्रफल के सापेक्ष वृक्षों का आच्छादन बहुत कम है इसलिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाना है एवं इसे संरक्षित भी करना है। इस अवसर पर रेड क्रास सोसायटी द्वारा प्रदत्त गरीब ग्रामीण महिलाओं के घरेलू उपयोग हेतु साबुन, तेल, ब्रश आदि सामग्रियों का किट भी वितरित किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!