
तरुण भार्गव
चंदौली। भगवान श्रीकृष्ण की बरही के उपलक्ष्य में चकिया में आयोजित तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेला के दूसरे दिन शुक्रवार को एसडीएम आवास परिसर में कजरी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक कैलाश खरवार ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। कार्यक्रम में चार जिलों के 62 लोकगीत कलाकारों ने भाग लिया। गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मन मोह लिया।

गायक कलाकारों ने मां सरस्वती की वंदना कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल ने लोकगीत कलाकारों की प्रस्तुति का मूल्यांकन किया। विराट कजरी महोत्सव प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले कलाकारों व उनकी मंडली को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ज्वाला प्रसाद, ईओ एमलाल गौतम, सीओ राजेश राय, सांसद प्रतिनिधि डा. कैलाशनाथ दुबे, मीरा जायसवाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, गौरव श्रीवास्तव, कैलाश जायसवाल समेत अन्य रहे। संचालन आशुतोष मिश्रा ने किया।