चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

Chandauli News: विशेष सचिव गृह ने किया पुलिस लाइन निर्माण का निरीक्षण, समय पर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

चंदौली। भोजापुर में निर्माणाधीन पुलिस लाइन का विशेष सचिव गृह राकेश कुमार मालपाणी ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने भवन निर्माण में प्रयोग हो रहे सामग्री की गुणवत्ता की जांच की और कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

विशेष सचिव ने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्य की टाइमलाइन के बारे में जानकारी ली और इसे तय समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में मिट्टी की कमी से निर्माण कार्य बाधित हो सकता है, इसलिए नक्शे के अनुसार सड़क निर्माण को पहले पूरा कर लिया जाए, जिससे बरसात के दौरान कार्य में रुकावट न आए।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने निर्देशित किया कि पुलिस लाइन के दोनों किनारों पर पानी निकासी के लिए जो नाला प्रस्तावित है, उसे पक्के रूप में तैयार कराया जाए ताकि जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर तथा सीओ राजेश राय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विशेष सचिव ने कार्य की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!