fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : जिले के 129 अतिपिछड़े गांवों में लगेगी जनचौपाल, पात्रों को चिह्नित कर दिलाया जाएगा योजनाओं का लाभ, डीएम ने मातहतों को दिए निर्देश

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप जिले में इस समय सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान जन-जन को लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से संतृप्त करने की दिशा में काम किया जा रहा। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने इसको लेकर अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। अभियान के दूसरे चरण में जिले के 129 अतिपिछड़े गांवों को चिह्नित किया गया है, जहां अफसरों की जनचौपाल लगेगी।

 

डीएम ने कहा कि सरकार से संचालित योजनाओं को और बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाया जाए। ताकि जनपदवासियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें योजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में पात्र होते हुए भी वे लाभ से वंचित रह जाते हैं। जनचौपाल के जरिए ऐसे लोगों को जागरूक किया जाएगा। डीएम ने अधिकारियों से सुझाव भी मागें। अधिकारियों की ओर से प्रस्तुत सुझावों पर सहमति जताई और एक नई रणनीति तैयार कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने पर जोर दिया। सुशासन सप्ताह तहत फेज -1 चलो चंदौली अभियान के अन्तर्गत विकास खंडवार जन चौपाल लगाई जा रही है। फेज-2 में चलो चंदौली ग्राम चौपाल का आयोजन निर्धारित किया गया है। इसमें सप्ताह के सोमवार, बुधवार व शुक्रवार निर्धारित किया गया है। जिसमे कुल 129 गांव को चिन्हित किया गया है जिसमे दुरस्त व अति पिछड़े गांव है। एक दिन में पांच गांव जोड़े जाएंगे। सप्ताह के सोमवार और शुक्रवार को उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनचौपाल लगेगी। बुधवार को मेगा ग्राम चौपाल लगेगी। इसमें जिलाधिकारी सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण रहेंगे। गोष्टी के अन्त में जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारी अपने सरकारी नम्बर पर 24 घण्टे उपलब्ध रहें।

 

Back to top button
error: Content is protected !!