
चंदौली। गरीब परिवार के बच्चे में आधुनिक संसाधनों व सुविधाओं से लैस कान्वेंट स्कूलों में पढ़ेंगे। शासन ने इसके लिए पहल की है। गरीब बच्चों को कान्वेंट स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए दो चरणों में आवेदन, सत्यापन व लाटरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है।
गरीब बच्चों का कक्षा एक व कक्षा छह में शिक्षा के अधिकार के तहत कान्वेंट स्कूलों में दाखिला होगा। कक्षा एक में दाखिले के लिए दो से 25 मार्च तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। बीएसए की ओऱ से 26 से 27 मार्च तक आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। वहीं 30 मार्च को लाटरी निकाली जाएगी। इसमें जिन-जिन बच्चों का नाम निकलेगा, उनको पांच अप्रैल तक प्रवेश दिलाया जाएगा। इसी तरह पूर्व माध्यमिक कक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो से 23 अप्रैल तक चलेगी। आवेदन का सत्यापन 25 व 26 अप्रैल को होगा। 28 को लाटरी के जरिए नाम निकाला जाएगा। इन बच्चों का पांच मई तक स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा।
वेबसाइट पर करें आनलाइन आवेदन
बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कान्वेंट स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत दाखिले के लिए बच्चे अथवा उनके परिजन वेबसाइट http://rte25.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के सत्यापन के साथ ही बच्चों की पात्रता भी जांची जाएगी। पात्र बालकों का कान्वेंट स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा।
स्कूलों में कोटा तय
कान्वेंट स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले के लिए कोटा निर्धारित होता है। हालांकि स्कूल संचालक गरीब बच्चों का नामांकन करने में आनाकानी करते हैं। इसकी वजह से गरीब बच्चे बेहतर शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। शिक्षा विभाग को इसकी कायदे से मानीटरिंग करनी होगी, तभी शासन की मंशा परवान चढ़ सकेगी।
गाइडलाइन का पालन न करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई
बीएसए ने कहा कि लाटरी के बाद बच्चों की सूची कान्वेंट स्कूलों को भेजी जाएगी। शासन की गाइडलाइन को नजरअंदाज करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग योजना की सही ढंग से मानीटरिंग करेगा।