ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : मोहरगंज बाजार में स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब, शाम होते ही छा जाता है अंधेरा, जिम्मेदार बेखबर

चंदौली। चहनियां क्षेत्र के मोहरगंज बाजार चौराहे पर लगी स्ट्रीट लाइट पिछले तीन से चार महीने से खराब पड़ी है, लेकिन इसे ठीक कराने की कोई पहल नहीं की जा रही है। इस लाइट से पहले पूरे बाजार में रोशनी रहती थी, लेकिन अब यह सिर्फ खंभे पर टंगे एक निष्क्रिय उपकरण की तरह खड़ी है।

शिकायत पर नहीं दिया गया ध्यान

बाजार के लोगों के अनुसार, इस समस्या की शिकायत पूर्व सांसद से भी की गई, लेकिन केवल आश्वासन मिला, समाधान नहीं। बिजली विभाग और प्रशासन की उदासीनता के कारण यह स्ट्रीट लाइट अब केवल दिखावटी बनकर रह गई है।

मार्ग पर अंधेरा

यह स्ट्रीट लाइट गाजीपुर से वाराणसी को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर लगी है, जहां 24 घंटे आवागमन बना रहता है। खराब लाइट के कारण रात के समय बाजार और सड़क पर अंधेरा छाया रहता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिजली विभाग और प्रशासन के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की इस समस्या पर नजर नहीं पड़ रही है। लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वे अपनी शिकायत लेकर कहां जाएं। बाजारवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराई जाए, ताकि बाजार में फिर से रोशनी लौट सके और लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।

 

Back to top button
error: Content is protected !!