fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली पुलिस ने ढूंढ निकाले 16 लाख रुपये के मोबाइल, 101 लोगों को लौटाया खोया फोन, खिले चेहरे

चंदौली। पुलिस ने लोगों के खोये हुए 101 मोबाइल फोन ढूंढ निकाला। इसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी जा रही है। मोबाइल स्वामियों को बुलाकर उनके फोन सुपुर्द कर दिए गए। खोया फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल गए। इस पहल के लिए चंदौली पुलिस को धन्यवाद दिया।

एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जिले के करीब 101 से अधिक लोगों के फोन गिर गए थे या चोरी हो गए थे। सभी पीड़ित लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी। इतनी अधिक संख्या में मिले प्रार्थना पत्रों को लेकर उन्होंने पुलिस की एक टीम गठित की थी। इसमें क्षेत्राधिकारी चकिया के निर्देशन में सर्विलांस टीम को मोबाइल फोन बरामदगी का टास्क सौंपा गया था। इसको लेकर जिला साइबर सेल व समस्त अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इसके तहत 101 मोबाइल ट्रेस आउट कर बरामद किए। जिसके बाद अफसरों व कर्मियों को कई तरह की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। पुलिस ने सर्विंलांस की मदद से खोए हुए 101 मोबाइलों को बरामद किए हैं। इनकी बाजार में करीब 16 लाख रुपए की कीमत है। सर्विलांस सेल के माध्यम से बरामद मोबाइलों को उनसे संबंधित लोगों को पुलिस कार्यालय बुलाया और उन्हें मोबाइल सुपुर्द कर दिए गए।

Back to top button