क्राइमचंदौली

चंदौली : पुलिस ने प्रेमी युगल की मंदिर में कराई शादी, परिजनों को मनाया, पंचों को बुलाया

तौसीफ खान

चंदौली। पुलिस ने जिले के इलिया स्थित काली मंदिर में प्रेमी युगल की हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कराई। इस दौरान लड़का-लड़की के परिजनों को बुलाकर समझाया। वहीं पंचों को भी बुलाया। आपसी सहमति के बाद प्रेमी युगल की शादी कराई गई। परिजनों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया।

 

इलिया निवासी हंसलाल गुप्ता का प्रेम प्रसंग गांव की रहने वाली आरती से चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। दो बार घर से भाग चुके थे, लेकिन परिजन प्रेम में रोड़ा बने हुए थे। प्रेमी युगल को जब कोई राह नहीं सूझी तो थाना पहुंचकर मामला बताई और एक-दूसरे के साथ शादी करने की ईच्छा जताई। इस पर थाना प्रभारी अमित कुमार ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया। वहां पंचों को भी बुलाया गया। दोनों के परिजनों को समझाकर शादी के लिए राजी कराया। आपसी सहमति के बाद प्रेमी युगल की शादी काली मंदिर परिसर में कराई गई। इस मौके पर पूर्व प्रधान मोछू यादव, एकलाख अहमद, सत्यम, बबलू पांडेय, राजेश यादव मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!