fbpx
Uncategorizedक्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः पुलिस ने पकड़ी लाखों रुपये मूल्य की प्रतिबंधित दवा, छह तस्कर गिरफ्तार, वाराणसी में गोदाम

चंदौली। अलीनगर पुलिस ने तस्करी के लिए बिहार के रास्ते बंगाल ले जाई जा रही प्रतिबंधित दवा की बड़ी खेप पकड़ी। सोमवार की रात चकिया तिराहे से छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ट्रक, हुंडई कार और पिकअप में लदा 349 पेटी प्रतिबंधित फेंसेडिल सिरप बरामद किया गया। ड्रग्स इंस्पेक्टर रामलाल ने बताया कि इन दवाओं में 20 ग्राम कोडिन फास्फेट आईपी मिला होता है जो प्रतिबंधित है।
एएसपी दयाराम और सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि अलीनगर पुलिस और स्वाट टीम ने चकिया तिराहे से प्रतिबंधित सिरप की खेप पकड़ी। तस्कर मेडिकल स्टोर के कागजातों पर कंपनी से दवा निकलवाकर फर्जी गोदामों में रखते हैं। जब माल एकत्र हो जाता है तो वाहनों पर लादकर बंगाल में आपूर्ति कर देते हैं। वहां नशेड़ी किस्म के लोग नशे के लिए सिरप का इस्तेमाल करते हैं। यह गोरखधंधा पिछले तीन वर्षों से चल रहा था। वाराणसी में एवर्ट कंपनी के गोदाम के आस-पास चोरी छिपे माल को जमा करते थे और यहां से तस्करी कराई जा रही थी। पकड़े गए आरोपितों में विशाल दुबे, ग्राम मुंडा, थाना सिधारी आजमगढ़, राजन भारती चांदपुर वाराणसी, नंदू भारद्वाज पंडितपुर वाराणसी, रोहित निवासी अमुआ थाना मुगलसराय चंदौली, अब्लुल्ला खां पश्चिम बंगाल और संतोष प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!