चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: वीरेंद्र पाल बने पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष, पांच वोट से जीते

चंदौली। चकिया बार एसोसिएशन की ओर से संचालित आदित्य नारायण पुस्तकालय का वार्षिक चुनाव बुधवार को कचहरी परिसर में संपन्न हुआ । इसमें एक मात्र अध्यक्ष पद पर मतदान हुआ। चार प्रत्याशियों के बीच हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र कुमार पाल ने (101) मत से अपने निकटतम प्रतिद्वदी सच्चिदानंद पांडेय उर्फ लालू (96) मत को पांच मतों के अंतर से हराया । वही तीसरे प्रत्याशी विनोद कुमार अंबेडकर को 52 मत मिले । देर शाम तक चली चुनावी प्रक्रिया में कुल 265 अधिवक्ता सदस्यों में से 249 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद समर्थकों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Back to top button
error: Content is protected !!