चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: एसडीएम दिव्या ओझा की छापेमारी, चंदौली में दो निजी अस्पताल सीज, पैथॉलाजी सेंटर को बंद करने का आदेश

 

चंदौली। उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने गुरुवार को चंदौली कस्बा स्थित कई निजी अस्पतालों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मानकों का पालन न करने और संसाधनों की कमी पाए जाने पर दो अस्पतालों को सीज किया गया, जबकि एक अस्पताल की एक बिल्डिंग सीज की गई। कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया।

छापेमारी के दौरान एसडीएम ने शिव शक्ति चिकित्सालय और ए टू जेड अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां चिकित्सक और स्टाफ की कमी पाई गई। वहीं, एक अन्य अस्पताल में अनियमितता मिलने पर उसकी निचली बिल्डिंग को सीज कर दिया गया।

इसके अलावा न्यू पार्थ पैथोलॉजी में मानक के अनुरूप पंजीकरण न होने पर उसे बंद करने का आदेश दिया गया। एसडीएम दिव्या ओझा ने स्पष्ट किया कि अस्पताल संचालक मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ न करें और संसाधन व चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मरीजों को समुचित इलाज न मिलने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. गुलाब समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!