ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : प्रेमिका से पूछा मुझसे शादी करोगी, इनकार करते ही मार दी गोली, खुद को भी उड़ाया

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के महमूदपुर नई बस्ती निवासी युवक ने शादी से इनकार करने पर प्रेमिका को गोली मार दी। घटना के बाद भागकर रामनगर अपनी बुआ के घर पहुंचा और वहां खुद को भी उड़ा लिया। प्रेमी की मौत हो गई जबकि प्रेमिका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद एसपी आदित्य लांग्हे और एएसपी अनंत चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।

महमूदपुर नई बस्ती सोनकर बस्ती निवासी शादिया बानो उर्फ बबली (20 वर्ष) का मोहल्ले के ही संजय सोनकर के साथ प्रेम प्रपंच चल रहा था। संजय फायर ब्रिगेड ऑफिस के बाहर फल की दुकान लगता था। लड़की की शादी कुछ दिनों पहले तय हो गई थी। उसके बाद लड़की संजय से दूरी बनाने लगी। फोन करने पर भी मना करती थी। युवती गुरुवार की शाम अपनी मां के साथ सब्जी लेकर घर जा रही थी। घर के पास पहुंचने पर संजय ने रोक लिया और पूछा कि मुझसे शादी करोगी, युवती के इनकार करते ही उसे लक्ष्य कर 32 बोर पिस्टल से फायर झोंक दिया।

युवती के पेट में गोली लगी। इससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गई। जब तक लोग जुटते तब तक युवक वहां से फरार हो गया। वह रामनगर में अपनी बुआ के घर पहुंचा। वहां खुद को भी गोली मार ली। इससे युवक की मौत हो गई। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक फल और सब्जी बेचता था। घटना के बाद परिजनों में भी कोहराम मचा है।

Back to top button