fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

सकलडीहा पीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव में विवाद के चलते परिणाम की घोषणा रुकी, आया यह पेंच

चंदौली। सकलडीहा पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव रविवार को गहमा-गहमी के बीच संपन्न हुआ। शाम छह बजे तक मतगणना भी पूरी हो गई। लेकिन विवाद के चलते अभी तक परिणाम घोषित नहीं हो सका है। एबीवीपी सदस्यों ने मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने की मांग की, जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट में परिणाम की घोषणा पर अस्थाई तौर पर रोक लगाते हुए छात्र गुट की शिकायत दूर करने के मद्देनजर उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाया जा रहा है। महाविद्यालय परिसर में गहमा-गहमी बरकरार है। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।


डिग्री कालेज छात्रसंघ चुनाव मतदान सुबह नौ बजे से शुरू हुआ। 50 फीसद से अधिक छात्रों ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान उस समय हंगामा हो गया तब एक संदग्ध युवक को पकड़ा गया जो खुद को कालेज का छात्र बता रहा था। बहरहाल दो बजे तक मतदान चला। इसके बाद अपराह्न तीन बजे से मतगणना शुरू हुई। सपा समर्थित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित होने के बाद एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए सीसी टीवी फुटेज उपलब्ध कराने की मांग की। जिसके बाद परिणाम की घोषणा रोक दी गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद सभी बूथों का सीसी टीवी फुटेज छात्रों को दिखाया गया। उधर छात्रों के दूसरे गुट ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!