ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : गंगा में नहाते वक्त डूबकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। बलुआ घाट पर गंगा स्नान के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 

बर्थरा गांव निवासी पवन गुप्ता (38 वर्ष) अपनी स्विफ्ट कार समीप खड़ा कर बलुआ गंगा घाट पर पहुंचा। वहां कपड़े उतारकर गंगा में स्नान करने लगा। उसी दौरान अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। घाट पर मछली मार मल्लाहों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। वहीं पानी में कूदकर देने के बाद गंगा में कूदकर युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

 

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मटार्टम के लिए भेज दिया। बलुआ थाने पहुंचे मृतक के परिजन पिता दशरथ, पत्नी पूजा ,पुत्र शिवम,पुत्री प्राची का रोकर बुरा हाल रहा। बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!