
चंदौली। कमालपुर कस्बा स्थित इमामबाड़ा में शुक्रवार को विराट कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन हुआ, जिसका नेतृत्व दयाराम यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली ने पहलवानों से हाथ मिलाकर दंगल की शुरुआत की। इस दंगल में जनपद और अंतर्जनपदीय नामी पहलवानों ने शिरकत की और अपने दांव-पेंच का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
दंगल में कई मुकाबले हुए, जिसमें मंगल यादव कमालपुर ने राहुल पहलवान खानपुर को हराया, सुनील मिर्जापुर ने कलीम रानेपुर को मात दी, और सुभाष बनारस ने राजकुमार हरधन जुड़ा को पटकनी दी। अन्य मुकाबलों में सुनील पगही ने अखिलेश यादव शहीदगांव को, सुनील कुसम्ही ने अजीत पगही को, और राजकुमार सिगरा वाराणसी ने महेंद्र हरधन जुड़ा को हराकर जीत हासिल की।
कई मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए, जिनमें विजयमल बेलवानी व अमित शेरपुर गाजीपुर, सतीश पगही व लालू शेखपुर, महेश शेखपुर गाजीपुर व मुलायम हरधन जुड़ा शामिल थे। सबसे रोमांचक मुकाबला शमशेर चकिया और सतीश वाराणसी के बीच हुआ, जो 10 मिनट तक चला और दर्शकों ने जोरदार तालियों के साथ पहलवानों का हौसला बढ़ाया।
सुशील सिंह ने युवा पीढ़ी से कुश्ती दंगल में अधिक रुचि लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें नीरज अग्रहरि, शिवजी वर्मा, मदन मोहन रस्तोगी, शंकर गुप्ता और कई अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल थे। कुश्ती का संचालन सोनू यादव ने किया, जबकि कमेंट्री अतहर अली ने और रेफरी की भूमिका सुनील अग्रहरि ने निभाई।