
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के पपौरा बाजार के समीप बुधवार की राम बाइक से गिरकर 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला अपने भतीजे के साथ मायके जा रही थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
मुगलसराय क्षेत्र के डफलपुरवा गांव की रहने वाली रम्मत चौहान की पत्नी सोना देवी भतीजे के साथ बाइक से अपने मायके धानापुर क्षेत्र के धराव गांव जा रही थी। चहनिया-सकलडीहा मार्ग पर पपौरा गांव के समीप सड़क पर गड्ढे की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। सोना देवी के सिर में गंभीर चोट लग गई। उन्हें एंबुलेंस की मदद से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।