- - दिग्गज सपा नेताओं की बेरुखी पार्टी प्रत्याशी को भारी पड़ सकती है
- रामकिशुन और मनोज सिंह डब्लू का जिले में अच्छा जनाधार
- विधायक प्रभु नारायण यादव ही सभा प्रत्याशी के साथ खड़े नजर आ रहे
चंदौली। पूर्व सांसद रामकिशुन और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू सपा प्रत्याशी विरेंद्र सिंह के चुनाव प्रचार में अब तक नजर नहीं आए हैं। जबकि मतदान में अब एक माह से भी कम समय बचा है। दोनों दिग्गज सपा नेताओं की बेरुखी पार्टी प्रत्याशी को भारी पड़ सकती है। बड़े नेता के तौर पर मात्र सकलडीहा विधायक ही प्रत्याशी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
हाथ तो मिले मगर दिल नहीं
पूर्व सांसद रामकिशुन और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू दोनों ने ही चंदौली लोक सभा से सपा से टिकट की दावेदारी की थी। लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व मंत्री विरेंद्र सिंह को टिकट पकड़ा कर चंदौली भेज दिया। दोनों नेताओं और उमर्थकों को पार्टी का यह फैसला रास नहीं आया। उनकी नाराजगी अब तक बरकरार है। नेता द्वय चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि प्रत्याशी विरेंद्र सिंह ने पूर्व सांसद रामकिशुन और पूर्व विधायक मनोज डब्लू से व्यक्तिगत मुलाकात कर नाराजगी को दूर करने का भरसक प्रयास किया था लेकिन नेताओं ने हाथ तो मिलाया लेकिन दिल नहीं मिल सके हैं। रामकिशुन और मनोज सिंह डब्लू का जिले में अच्छा जनाधार माना जाता है। ऐसे में उनकी बेरुखी सपा प्रत्याशी को खासा नुकसान पहुंचा सकती है। गुटबाजी का असर चुनाव पर पड़ना भी तय माना जा रहा है। वैसे भी चंदौली सपा में जनाधार वाले नेताओं की कमी है। एकमात्र विधायक प्रभुनारायण यादव ही सपा उम्मीदवार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।