fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : खराब आम देने पर विरोध किया तो ठेलेवाले ने साथियों संग मिलकर ऑटो चालक को लाठी-डंडों से पीटा, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चकिया तिराहे पर आम खरीदने के विवाद में ऑटो चालक पर लाठी-डंडों और बाट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल ऑटो चालक ने कोतवाली में तीन नामजद सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 

शुक्रवार शाम मुगलचक निवासी ऑटो चालक 28 वर्षीय मोहम्मद नफीस चकिया तिराहे पर एक ठेले से आम खरीद रहे थे। ठेलेवाले द्वारा खराब आम देने पर नफीस ने विरोध किया, जिससे नाराज़ होकर ठेलेवाले ने अपने करीब दो दर्जन साथियों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर नफीस पर लाठी-डंडों और भारी बाट से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नफीस का इलाज भोगवार अस्पताल में चल रहा है।

 

बताया जा रहा है कि चकिया तिराहे पर शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों और शराबियों का जमावड़ा लगना आम बात हो गई है। ठेले-खोमचे और दुकानें सड़कों पर फैल जाती हैं जिससे आए दिन विवाद और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। इसी इलाके में शुक्रवार को ही अमोघपुर गांव निवासी मुकेश पौधा खरीदने नर्सरी पहुंचा था। गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में नर्सरी संचालक ने उसके साथ हाथापाई कर दी।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार, रोजाना ऐसे छोटे-बड़े झगड़े होते हैं लेकिन डर के कारण अधिकांश लोग पुलिस में शिकायत नहीं करते, जिससे उपद्रवियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Back to top button