fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर तस्कर, 11 गोवंश कराया मुक्त, पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे पशु

चंदौली। बलुआ थाना पुलिस ने मंगलवार को विशुनपुरा के पास से गौवंश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 जीवित और 1 मृत गोवंश बरामद किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। ये पशु तस्करी के लिए पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे थे।

 

बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष मिश्रा को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर सैदपुर गाजीपुर होते हुए तीरगांवा के रास्ते पशु लेकर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन को रोका, जिसमें क्रूरतापूर्वक लदे 10 गोवंश, एक बछड़ा और एक मृत गोवंश बरामद हुआ। पुलिस ने ग्राम पचरा, थाना रामपुर मांझा, जिला गाजीपुर निवासी अविनाश कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

 

पुलिस के अनुसार, तस्कर इन पशुओं को बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजा जा रहा है और फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। पुलिस टीम में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा, निरीक्षक अपराध रमेश यादव, उपनिरीक्षक जमलुद्दीन खान, कैलावर चौकी इंचार्ज अनिल यादव, कांस्टेबल शिशिर यादव और राजेश सरोज शामिल थे।

 

Back to top button