fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा, बसपा पर साधा निशाना, विधायक सुशील सिंह के लिए मांगा जनसमर्थन

चंदौली। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सैयदराजा विधान सभा क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज कमालपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। कहा निषाद पार्टी गरीबों मजलूमों व शोषित, पिछड़ों की आवाज उठाने के लिए भाजपा से गठबंधन किया है। योगी सरकार में पिछड़े समाज व गरीबों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।
निषाद राज ने प्रभु राम का सहयोग कर रावण की लंका को जलवाकर धर्म की जीत में योगदान दिया। आज निषाद पार्टी भाजपा से गठबंधन कर प्रदेश के अराजक तत्वों, माफियाआंे, अपराधियांे पर विजय पाने का काम कर रही है। सपा प्यारी नहीं हत्यारी है। सपा किसी भी दशा में पिछड़ों का सम्मान नहीं कर सकती है। केवल परिवारवाद तक राजनीति करती है। प्रदेश के विकास के लिए भाजपा का जीतना नितांत जरूरी है। इस जनसभा की भीड़ बता रही है कि सैयदराजा विधानसभा अपने नेता सुशील सिंह को जिताकर एक बार फिर लखनऊ भेजने का काम करेगी। सात मार्च को बूथों पर जाकर मतदान कर अपनी ताकत दिखलाने का काम करें। ताकि प्रदेश व सैयदराजा विधानसभा विकास की नई इबादत लिख सके। इस मौके पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी अरविंद बिन्द, सुशील सिंह जनौली, राजेश सिंह, आशुतोष चतुर्वेदी, रामजी तिवारी, राजेश तिवारी, परमानन्द सिंह, राधेश्याम सिंह, अनिल श्रीवास्तव, गणेश अग्रहरि, अजीत पांडेय, चंद्रिका बिन्द, आशुतोष सिंह, अजीत सिंह आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!