
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में मोबाइल और नकदी झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 4005 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस टीम यूनियन बैंक के पास चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक जसुरी नहर के रास्ते जसुरी नहर पुल की ओर आ रहे हैं, जो पिछले कई दिनों से राहगीरों से मोबाइल और पैसे झपटकर फरार हो जाते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जसुरी नहर पुलिया पर घेराबंदी कर संदिग्धों की चेकिंग शुरू की।
चेकिंग के दौरान दो युवकों को पकड़ा गया। पहले अभियुक्त की पहचान सूरज सोनकर पुत्र बाबूलाल सोनकर निवासी किशुनदासपुर थाना चन्दौली और दूसरे की पहचान राहुल जैसल पुत्र संजय जैसल निवासी बिछियां के रूप में हुई। एक के पास से 2305 रुपये नकद और दूसरे के पास से 1700 रुपये नकद बरामद किए गए।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि 13 जनवरी को उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर जीटी रोड कटसिला स्थित अनमोल ढाबा के पास एक राहगीर से मोबाइल और नकदी झपट ली थी। मोबाइल कवर में लगभग 5000 रुपये थे, जिसे आपस में बांट लिया गया था। अभियुक्तों ने बताया कि झपटमारी के लिए वे अपाचे एटीआर सफेद रंग की मोटरसाइकिल का प्रयोग करते थे, जिसे जगदीश सराय स्थित एक खंडहरनुमा मकान में छिपाकर रखा गया था।
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त मोटरसाइकिल संख्या UP67 AJ 2193 बरामद कर ली। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। मामले में थाना चन्दौली पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मोहम्मद असलम, उपनिरीक्षक अरुणेश कुमार राय तथा कांस्टेबल गौरव शुक्ला शामिल रहे।

