fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : चंदौली के दारोगा हुए साइबर क्राइम के शिकार, मोबाइल से जाने लगे अश्लील मैसेज, आप भी हो जाइए सावधान

Story Highlights
  • सेक्सी वीडियो वाला लिंक भेज रहे हैकर, क्लिक करते ही हैक हो जा रहा मोबाइल मोबाइल का काल लाग, वाट्सएप, मैसेज समेत सारा डाटा कर ले रहे चोरी मुश्किल से इंस्टाल हो रहा वाट्सएप, उपनिरीक्षक के साथ बाकये की छानबीन   
  • सेक्सी वीडियो वाला लिंक भेज रहे हैकर, क्लिक करते ही हैक हो जा रहा मोबाइल
  • मोबाइल का काल लाग, वाट्सएप, मैसेज समेत सारा डाटा कर ले रहे चोरी
  • मुश्किल से इंस्टाल हो रहा वाट्सएप, उपनिरीक्षक के साथ बाकये की छानबीन   

 

चंदौली। सैयदराजा थाना में तैनात उपनिरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव साइबर क्राइम के शिकार हो गए। हैकरों ने उनके मोबाइल को हैक कर लिया। इसके बाद मोबाइल से अश्लील मैसेज जाने लगे। इसकी जानकारी होने के बाद उपनिरीक्षक परेशान हो गए। बड़ी मुश्किल से उन्होंने मोबाइल की दुकान पर जाकर वाट्सएप इंस्टाल करवाया। मामला संज्ञान में आने के बाद साइबर सेल ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

 

दिलीप श्रीवास्तव पहले जलीलपुर चौकी पर तैनात थे। उनका तबादला हो गया। इनदिनों सैयदराजा थाने में उपनिरीक्षक के तौर पर ड्यूटीरत थे। उनके मोबाइल पर सेक्सी वीडियो वाला मैसेज भेजकर हैकरों ने मोबाइल हैक कर लिया। उनके मोबाइल से लोगों को अश्लील मैसेज जाने लगे। लोगों से इसकी जानकारी उन्हें मिली तो परेशान हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत महकमे के उच्चाधिकारियों से की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही लोगों से भी सावधान रहने की अपील की गई है। ताकि इस तरह की दिक्कत में न पड़ें।

 

वर्जन 

एसआई ने बताया कि उनके वाट्सएप को किसी ने हैक कर लिया। इससे मोबाइल हैंग करने लगा। उन्हें पहले इस बात का आभास नहीं हुआ, लेकिन मैसेज जब अपने आप जाने लगे तो उन्हें इसका एहसास हुआ। बताया कि बड़ी मुश्किल से दुकान पर जाकर मोबाइल में वाट्सएप इंस्टाल कराया।

Back to top button
error: Content is protected !!