fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : किराया बढ़ाने की मांग पर अड़े इंडियन आयल के ट्रांसपोर्टर, बंद रखा तेल भराई का काम, तेल न पहुंचने से मचा हाहाकार

चंदौली। अलीनगर स्थित इंडियन ऑयल डिपो के ट्रांसपोर्टरों ने किराया बढ़ाने को लेकर बुधवार को तेल भराई ठप रखा। आरोप लगाया कि मंहगाई इतनी अधिक बढ़ गई, लेकिन इंडियन आयल की ओर से वर्षों पहले निर्धारित किराये पर तेल परिवहन का काम कराया जा रहा है। पूर्वांचल समेत बिहार, उड़ीसा व अन्य प्रदेशों में तेल न पहुंचने से हाहाकार मच गया। देर शाम अधिकारियों के समझाने के बाद ट्रांसपोर्टर मानें और तेल भराई का काम शुरू किया। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

 

इंडियन ऑयल डिपो अलीनगर से संचालित टैंकरों का किराया वर्षों से नहीं बढ़ाया गया। इसको लेकर ट्रांसपोर्टरों में आक्रोश है। ट्रांसपोर्टर संघ ने बुधवार की सुबह 6 बजे से तेल भराई काम ठप कर दिया। इससे पूर्वांचल सहित उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि जगहों पर तेल नहीं पहुंचने से हाहाकार मच गया। टैंकर यूनियन संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन उर्फ डब्बल ने बताया कि कई वर्षों से हम  लोगों के टैंकरों का भाड़ा वर्षों से 2 .17 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से चल रहा है, जबकि महंगाई काफी बढ़ चुकी है। इस स्थिति में हम लोगों को घाटे का सौदा करना पड़ रहा है। 24 जुलाई को लखनऊ में इडी अमित कुमार से इसको लेकर वार्ता की गई तो कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया। इन लोगों का आश्वासन है कि पांच पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ाया जाएगा हम लोग 50 पैसे की मांग कर रहे हैं। चेताया कि इसके बाद भी हम लोगों की मांगे पूरी नहीं की गई तो जिलाधिकारी से मिलने के साथ-साथ अन्य डिपो के ट्रांसपोर्टों से मिलकर संगठन को मजबूत कर इसकी लड़ाई मजबूती से लड़ने का भी काम करेंगे। देर शाम डिपो के जीएम रीतापात्रा घोष ने ट्रांसपोर्टरों को बुलाकर बैठक की। आश्वासन दिया कि 15 दिन के अंदर इस पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान जवाहर यादव, जितेंद्र पासवान, दिलीप पटेल ,संदीप चौहान, मुन्ना, जावेद, विक्की ,सोहेल ,रविंद्र, आजाद सहित तमाम ट्रांसपोर्टर शामिल रहे।

Back to top button