fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: व्यापारियों ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के सामने खोला शिकायतों का पुलिंदा, सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग

चंदौली। व्यापारियों ने मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर दिग्विजय सिंह, एसडीएम मुग़लसराय अविनाश और सीओ रामवीर सिंह मौजूद रहे। व्यापारियों ने अधिकारियों के समक्ष शिकायतों का पुलिंदा खोल दिया और समस्याओं के निराकरण की मांग की।

 

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने कहा कि बैठक में कई बाजारों के प्रतिनिधि अपनी समस्याओं को लेकर काफी उम्मीद से आते हैं इसलिए व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए। जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा गोधना चौराहा के आगे खुले नए पेट्रोल पम्प शिवाजी स्टेशन से चोरो ने विगत माह साढ़े सात हजार लीटर डीजल की चोरी कर ली। अभी तक चोरों को पकड़ा नहीं जा सका है। उद्योग मंच के अध्यक्ष गुरदीप ने बताया कि मेरे साथ साइबर क्राइम हुआ। आईसीआई बैंक के कथित कस्टमर केयर की ओर से फोन करके मेरे खाते से दो लाख रुपये उड़ा दिए गए। बैंक कर्मचारी पूछने पर टाल मटोल कर रहे हैं। जांच कर बैंक कर्मचारियों को दंडित किया जाए। अन्य बाजारों से आए प्रतिनिधियो ने भी अपने बाजारों की समस्याओं को रखा, अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा व सहयोग का पूरा भरोसा दिया। साथ ही सभी व्यापारियों से कहा गया कि कि पुलिस के सहयोग और सुरक्षा के लिए अपने प्रतिष्ठान और बाहर सीसी टीवी कैमरा अवश्य लगवाएं। इस अवसर पर राकेश मोदनवाल, भगवान दास, राजकुमार मोदनवाल, भानु यादव, हनुमान चौरसिया, मुरारी लाल, राहुल, अंकित जायसवाल, संतोष जायसवाल, शिवा साव, अमित कुमार, रत्नेश कुमार डब्बल, विकास जायसवाल, संदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!