ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : रामगढ़ में एक ही रात चोरों ने तीन दुकानों को बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी के अंतर्गत रामगढ़ में तीन दुकानों के शटर तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। समीप स्थित एक संस्कृत महाविद्यालय का भी ताला तोड़ने की कोशिश की गई। दुकानदार सुबह पहुंचे तो दुकानों का शटर टूटा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, जिसमें चोर स्पष्ट रूप से चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

चोरों ने रामगढ़ गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों को निशाना बनाया, जो चौराहे से मात्र तीन सौ मीटर की दूरी पर हैं। प्रवीण पाण्डेय के बिल्डिंग मैटेरियल और हार्डवेयर की दुकान से चार लाख रुपये नकद, रिंकू यादव के किराना स्टोर से लगभग पचास हजार रुपये नकद और कुछ सामान, और रामाश्रय यादव के मिठाई की दुकान से दस किलो बर्फी और करीब पांच हजार रुपये नकद चोरी हुए हैं। दुकानों के समीप स्थित संस्कृत महाविद्यालय के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरों ने कागज बिखेर दिए थे।

 

दुकानदारों के अनुसार, सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो टूटा हुआ शटर और बिखरा सामान देखकर हैरान रह गए। बलुआ इंस्पेक्टर ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच तेज कर दी है। इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है, और शीघ्र ही इस चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।

 

Back to top button
error: Content is protected !!