
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ निवासी शिक्षक विनय कुमार पांडेय के घर में घुसकर चोरों ने लाखों के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। 1.36 लाख रुपये नकदी के साथ ही चोरों ने आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया।
लक्ष्मणगढ़ निवासी विनय कुमार पांडेय अयोध्या में सहायक अध्यापक हैं। उनके बड़े बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी। इसके लिए पैसे और गहने आदि की व्यवस्था कर घर में रखा गया था। गुरुवार की देर रात घर में घुसे चोरों ने 1.36 लाख रुपये नकदी और आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।
शुक्रवार की सुबह जगने पर घरवालों को घटना की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। तत्काल पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।