
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के निदिलपुर गांव में ठीक होली के दिन ही रात लगभग नौ बजे फैन का प्लग लगाते समय करेंट लगने से 28 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
ओमप्रकाश गोंड की पत्नी वंदना पंखा चलाने के लिए बोर्ड में प्लग लगा रही थी। प्लग में करेंट उतर गया और वंदना उसकी चपेट में आ गई। आवाज सुनकर घर के लोग पहुचे और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका वंदना के तीन बच्चों में अंकिता 7 साल, अनुज 5 साल और मुस्कान 3 साल हैं। घटना से परिजन सदमे में हैं। प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया की विवाहिता के मायके वालों को भी सूचना दे दी गई है। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।