
चंदौली। सदर कोतवाली के मधुपुर ग्रामसभा स्थित प्रसिद्ध काली जी मंदिर में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर से लगभग 1.5 कुंतल वजनी पीतल का घंटा, सोने की नथिया, चांदी का मुखौटा और अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
चोरी की जानकारी शुक्रवार तड़के ग्रामीणों को हुई, जब वे मंदिर पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे हुए और पूजा सामग्री बिखरी पड़ी थी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे ने चोरों की गतिविधियों को कैद कर लिया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोरों ने चोरी से एक दिन पहले यानी 31 जुलाई को TVS लूना बाइक से मंदिर की रैकी की थी। इसके बाद 1 अगस्त की रात लगभग 1 बजे वे दोबारा मंदिर पहुंचे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फुटेज में चोरों के चेहरे और उनकी गतिविधियां स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। हल्का प्रभारी दरोगा मोहम्मद असलम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से बातचीत की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है तथा चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस घटना ने जिले में मंदिरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में धार्मिक स्थलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जिससे लोगों में भय और आस्था में दरार पैदा हो रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर परिसरों में रात्रिकालीन सुरक्षा गार्डों की तैनाती, अधिक संख्या में CCTV कैमरे, और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।