क्राइमचंदौली

Chandauli News : ऑटो चालक की गला दबाकर हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, नेगुरा गांव के दीपक पांडेय की नहर में मिली थी लाश

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र में पांच नवंबर को रेवसा नहर में ऑटो चालक का शव मिलने की घटना की गुत्थी अब सुलझती नजर आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवक की मौत गला दबाने से हुई थी। जानकारी सामने आने के बाद पुलिस अब इस मामले को हत्या के एंगल से देख रही है। नेगुरा गांव निवासी दीपक पांडेय (24 वर्ष) की लाश नहर में मिली थी।

 

दीपक पेशे से ऑटो चालक था। वह टेंगरा मोड़ से चंदौली तक सवारी ढोने का काम करता था। परिजनों के अनुसार, वह 4 नवंबर की सुबह रोज की तरह घर से ऑटो लेकर निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन सुबह अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा झंडा मुजहरिया पुल के पास नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई थी।

 

सूचना पर अलीनगर थाना प्रभारी अनिल पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच के दौरान शव के पास से एक हेक्सा ब्लेड, छोटा तौलिया और इंजेक्शन की शीशी बरामद हुई थी। मृतक के गले पर निशान पाए जाने के कारण मामला पहले ही संदिग्ध माना जा रहा था।

 

विभागीय सूत्रों की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि दीपक की मौत गला दबाने से हुई है। रिपोर्ट में किसी तेजधार हथियार या जहरीले पदार्थ के सेवन का कोई संकेत नहीं मिला है। इससे पुलिस की जांच अब हत्या की दिशा में आगे बढ़ रही है। परिजनों ने आशंका जताई है कि दीपक की किसी से विवाद हुआ होगा, जिसके चलते उसकी हत्या की गई।

 

थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच की दिशा स्पष्ट हो गई है। मृतक के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है और मोबाइल लोकेशन खंगाली जा रही है। पुलिस ने बरामद हेक्सा ब्लेड और इंजेक्शन शीशी को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है ताकि घटना स्थल से कोई ठोस सबूत मिल सके।

 

 

Back to top button