fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : गांवों में पात्रों को हर हाल में मिले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, ब्लाक प्रमुख ने मीटिंग में दिए निर्देश

चंदौली। चहनियां स्थित क्षेत्र पंचायत सभागार में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गांवों में चल रहे सर्वे को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने आवास योजना की समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वे को शीघ्र पूरा कर पात्रों को आवास उपलब्ध कराया जाए।

 

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि देश के हर गरीब को पक्की छत मिले। अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देशभर में तीन करोड़ आवास बनाए जा चुके हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गरीबों की पात्रता सूची तैयार करें और वंचित लोगों को योजना का लाभ दिलाने का कार्य करें।

 

सर्वे में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
ब्लाक प्रमुख ने स्पष्ट किया कि सर्वे के दौरान यदि किसी पात्र को योजना से वंचित किया गया तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी तरह की शिकायत मिली तो इसकी सूचना जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ आश्रय विहीन, भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले परिवारों, अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला मुखिया वाले परिवारों, दिव्यांगजन वाले परिवारों, आदिम जनजाति समूहों और बंधुआ मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए।

 

उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे गांवों में खुली बैठकें कर पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करें और उनके लिए आवास स्वीकृत कराने का प्रयास करें। यदि किसी भी स्तर पर कोई समस्या आती है तो तत्काल सूचना दें, ताकि समाधान किया जा सके। इस अवसर पर आशुतोष कुमार सिंह, अतुल यादव, सुमित नंदन, उमेश सिंह, विद्या यादव, मनोज कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Back to top button