
चंदौली। बलुआ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रविवार की शाम क्षेत्र के नदेसर गांव में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से तीन कट्टा, असलहा बनाने के कल-पुर्जे और सामग्री बरामद की। साथ ही अवैध असलहे का निर्माण और सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया। एसपी ने गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

एडीजी पीयूष मोर्डिया, डीआईजी वैभव कृष्ण निर्देशों के अनुपालन में एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन और एएसपी अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस), सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी थानाध्यक्ष बलुआ अतुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार की शाम कार्रवाई की। एसपी ने बताया कि पुलिस को सटीक सूचना मिली थी कि नदेसर गांव में अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने गांव स्थित एक घर के अंदर छापेमारी कर अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रही फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने एक तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 312 बोर, एक तमंचा 315 बोर(अर्ध्दनिर्मित), 2 खोखा 315 बोर, 1 खोखा 12 बोर, शस्त्र बनाने में प्रयुक्त होने वाले कल-पुर्जे व शस्त्र बनाने के उपकरण की बरामदगी किया। इस दौरान गिरोह का सरगना नदेसर मारूफपुर गांव निवासी संजय शर्मा उर्फ संजू पुत्र रामलक्षण शर्मा उर्फ लच्छू को गिरफ्तार किया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अवैध असलहों का निर्माण उसका पेशा है। वह तमंचा बनाकर 3000 से 3500 रुपये में बेचता था। उससे मुख्यतः 4 व्यक्ति असलहा खरीदकर ले जाते हैं। इनमें एक चंदौली, एक गाजीपुर और दो वाराणसी के हैं। उसने नए असलहे बनाने और पुराने असलहों की मरम्मत करने की बात स्वीकार की। पुलिस उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। आरोपी के खिलाफ 4 मुकदमे दर्ज हैं।
ये सामग्री हुई बरामद
3 तमंचा, 2 खोखा 315 बोर, 1 खोखा 12 बोर, अवैध तमंचा बनाने में प्रयुक्त होने वाला पुर्जा 2 बट एवं बाडी लोहे की वेल्डिंगशुदा, 3 नाल मय नीचे की रिपिट लगी हुई, 4 नाल घिसकर बनायी गयी, 9 ट्रिगर लोहे का, 10 इजेक्टर लोहे का, 3 लकड़ी का गुटखा तमंचे की बट बनाने वाला, छोटी बड़ी स्प्रिंग कुल 37, बाडी बनाने वाला पतरा 7 लोहे का, 5 हैमर, 15 लोहे की पट्टी तमंचे में लगाने वाली, 8 तमंचे की नाल में लगने वाली लोहे की पट्टी, 38 तमंचे में लगाने लगाने की रिपिट छोटी बड़ी, 1 बोल्ट लोहे की, 2 स्क्रू, 2 लोहे का प्लेट तमंचे की बाडी बनाने वाला, 1 आरी लोहा काटने की, 1 छोटी आरीमय ब्लेड, 7 आरी ब्लेड, 2 लोहे की सुम्मी नाल का सांचा बनाने वाला, 1 ड्रिलिंग मशीन बिट लगा हुआ, 1 लोहे की निहाई, सुम्मी छोटी बड़ी कुल 12 अदद, 1 ग्राइंडिंग मशीन इलेक्ट्रिक, 1 तसला मय कोयला, 1 वाइस लोहा फसाने वाला, 1 वेल्डिंग मशीन, 1 भट्ठी का ब्लोअर, 2 हथौड़ी, रेती छोटी बड़ी कुल 7 अदद, 3 पेचकस, 1 प्लास, ड्रिलिंग बिट 20 छोटी बडी, 1 चाकू, 14 ग्राइंडिंग ब्लेड, 1 कटिंग ब्लेड, 1 इंची टेप, 1 रूसा, 1 नट खोलने बंद करने वाला गोल रिंच आदि बरामद किया गया।
पुलिस टीम में एसओ अतुल कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंनत कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक अमित सिंह, जमीलुद्दीन खान, जितेन्द्र बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह, जलभरत यादव, दीपचन्द्र गिरी, दिलीप यादव, कांस्टेबल अनुज कुमार वर्मा, रोहित यादव, चन्दन साह, महिला कांस्टेबल खुशबू रानी और सीमा शामिल रहीं।

