fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में पुलिस वाहन से टक्कर के बाद युवक की मौत, शव के साथ ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

 

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के महुजी गांव के समीप शनिवार की शाम महुजी चाौकी के आरक्षी की बाइक से एक अन्य बाइकसवार की टक्कर हो गई। दुर्घटना में सोनहुली गांव निवासी 22 वर्षीय राहुल सिंह की मौत हो गई जबकि उसका साथी विजय उर्फ सिंटू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने एक एंबुलेंस को सड़क पर आड़ा तिरछा खड़ाकर शव के साथ मार्ग को जाम कर दिया। पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। धीना ,धानापुर, कन्दवा, बलुआ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। जबकि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने ग्रामीणों को समझाते हुए उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया इसके बाद नाराज लोग माने और पुलिस को शव सौंपा।

सोनहुली गांव निवासी 22 वर्षीय राहुल सिंह और विजय सिंह अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से दिलदारनगर जा रहे थे । उसी समय महुजी गांव में महुजी चाौकी के सिपाही बलिराम मोटरसाइकिल से नोटिस देकर वापस चाौकी जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल मोड़ रहे थे उसी समय दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। राहुल गाड़ी से गिर गया। सिर में गम्भीर चोट लगने से मौके पर मौत हो गई। वहीं विजय गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा व महुजी गांव में स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग को लेकर शव के साथ ही चक्काजाम कर दिया। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह घटना की जानकारी मिलते ही महुजी गांव पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाया और पुलिस उच्चाधिकारियों से बात कर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली, बच्चा पाल, नरेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव, उमाशंकर सिंह, सारनाथ चाौरसिया, मनजीत सिंह, अमित सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Back to top button