क्राइमचंदौली

चंदौली : चाचा के साथ घूमने गया था बच्चा, घरवालों ने दर्ज करा दी गुमशुदगी

चंदौली। बच्चा चोरी की अफवाह से लोग सहमे हुए हैं। ऐसे में यदि बच्चा थोड़ी देर के लिए भी उनकी आंखों के सामने ओझल हो रहा तो उन्हें उसके लापता होने की चिंता होने लग रही है। कुछ ऐसा ही वायका बुधवार को सैयदराजा में देखने को मिला। चाचा के संग घूमने गए बच्चों ने कोतवाली पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि बच्चा चाचा के साथ है। पुलिस ने बालक को परिजनों को सुपुर्द किया।

 

सैयदराजा नगर निवासी कैलाश का 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बुधवार को अपने चाचा के साथ कहीं घूमने चला गया। उसने परिजनों को नहीं बताया। चाचा ने भी मां-बाप को इसके बारे में जानकारी नहीं दी। थोड़ी देर बाद बालक वापस नहीं आया तो माता-पिता को उसकी चिंता सताने लगा। उन्हें लगा कि उनका बच्चा चोरी हो गया। ऐसे में तत्काल कोतवाली पहुंचकर बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की। बालक सदर कोतवाली इलाके में अपने चाचा धन्नू के साथ मिला। उसे माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया। सीओ सदर रामवीर सिंह ने लोगों ने बच्चा चोरी की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की।

Back to top button
error: Content is protected !!