fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : प्रभु श्रीराम के जीवन के प्रसंगों का मंचन देख भावविभोर हुए दर्शक, सेवढ़ी में रामलीला का आयोजन

चंदौली। जिले के चहनिया ब्लॉक के ग्राम सेवढ़ी में नवरात्रि के शुभ अवसर पर रामलीला का भव्य आयोजन किया गया। गुप्तेश्वर पांडे की अध्यक्षता में आयोजित रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में मोहरागंज के चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह और ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह रहे। अतिथियों ने इसका शुभारंभ किया।

 

सेवढ़ी में रामलीला की परंपरा वर्षों से चली आ रही है, और हर साल की तरह इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ इसका आयोजन किया गया। गांव और आसपास के ग्रामीण उत्साहपूर्वक शिव मंदिर के पास रामलीला मैदान में एकत्रित हुए और धार्मिक कथा का आनंद लिया। रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मिश्र, व्यवस्थापक नरेंद्र मिश्रा, आनंद प्रकाश मिश्र, व्यास अवधेश मिश्र, गोविंद मिश्र, कोषाध्यक्ष सरवन यादव, दिवाकर यादव, श्रीनिवास मिश्र और अनजनी पांडे के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों का भारी उत्साह देखने को मिला। लोग रामलीला के विभिन्न दृश्यों को देखकर  भावविभोर हो गए। इस अवसर पर सभी ने एक साथ मिलकर धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा को सहेजने के महत्व को समझा और रामलीला का आनंद लिया।

 

Back to top button