- मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली से दबकर 16 वर्षीय किशोर की मौत
- घटना से ग्रामीण और परिजन नाराज, हंगामा
- परिजनों ने मिट्टी खनन माफियाओं पर हत्या का आरोप लगाया
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत बहादुर गांव में शुक्रवार की सुबह मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली से दबकर 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। परिजनों ने मिट्टी खनन माफियाओं पर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। शव को कोतवाली लाया गया जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है।
बहादुरपुर गांव निवासी चंद्रमा यादव का 15 वर्षीय पुत्र मोहित शुक्रवार की सुबह घर से टहलने निकला था। मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली से दबकर उसकी मौत हो गई। घटना से ग्रामीण और परिजन नाराज हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। मृतक के पिता का आरोप है कि पुत्र की हत्या की गई है। मिट्टी लदे ट्रैक्टर उसके खेत से होकर जा रहे थे। मोहित खेत से ट्रैक्टर ले जाने से मना कर रहा था। इसे लेकर विवाद भी हो चुका था। आरोप है कि खनन माफिया ने मोहित की हत्या करा दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक छोटई यादव फरार हो गया जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। बड़ी संख्या में गांव के लोग कोतवाली पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटना है। ट्रैक्टर चालक ने भी दुर्घटना की बात स्वीकार की है। जबकि परिजन इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं। मामला पूरी तरह से संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
पड़ाव क्षेत्र में खनन माफिया हावी पुलिस पस्त
पड़ाव क्षेत्र में खनन माफिया पूरी तरह से हावी है। बहादुपुर में इसके पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। यहां बे-रोकटोक मिट्टी खनन का काम धड़ल्ले के साथ चलता रहता है। पुलिस की सुस्ती से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद रहते हैं। यही नहीं पुलिस पर मिलीभगत के आरोप भी लगते रहे हैं।