चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

गरीबों को 25 दिसंबर तक मुफ्त मिलेगा खा़द्यान, चना व रिफाइंड आयल

REPORTER: इंद्रजीत भारती

चंदौली। अंत्योदय और व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को आगामी 25 दिसंबर तक खाद्यान, साबुत चना रिफाइंड आयल मुफ्त दिया जाएगा। उपजिलाधिकारी नौगढ़ डा. अतुल गुप्ता ने बताया कि आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान साबुत चना, नमक, रिफाइंड तेल वितरण की तिथि 23 दिसंबर निर्धारित की गई थी, जिसे दो दिन बढ़ाकर अब 25 दिसंबर कर दिया गया है। उचित दर विक्रेता राशनकार्ड धारकों को लाभांवित कर सकेंगे। बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी कोटेदारों और ग्राम प्रधान को इस आशय की जानकारी दे दी गई है। लेखपालों को भी निर्देश दे दिया गया है कि सहयोग कर वितरण सुनिश्चित कराएं।

Back to top button
error: Content is protected !!