ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बिना परमिट व फिटनेस वाले वाहनों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 96 वाहनों का पंजीयन निलंबित, शासन की सख्ती के बाद हरकत में आया विभाग

चंदौली। हाल के दिनों में स्कूली वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने और अन्य घटनाओं के बाद परिवहन विभाग सख्त हो गया है। परिवहन विभाग ने जांच के दौरान बिना परमिट वाले और फिटनेस फेल 96 वाहनों का पंजीयन निलंबित कर दिया है। वाहन स्वामियों को चेतावनी दी गई है कि यदि वाहन दोबारा सड़क पर चलते मिले तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। विभाग की सख्ती के बाद वाहन स्वामियों में खलबली मची है।

 

पिछले दिनों बबुरी थाना क्षेत्र में स्कूली बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों और परिवहन विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी। बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों के स्वामियों लगातार नोटिस भेजकर फिटनेस की जांच कराने की चेतावनी दी गई। इसके बाद बावजूद कई संचालक अभी लापरवाह बने हुए है। ऐसे में एआरटीओ विभाग ने 96 वाहनों को पंजीयन छह माह के लिए निलंबित कर दिया है। उन्होंने चेताया है कि यदि समयावधि के भीतर वाहनों की फिटनेस नहीं कराई गई तो पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा। वहीं बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के सड़क पर मिलने पर वाहन स्वामी, प्रबंधक, चालक के विरूद्ध मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!