
चंदौली । जेएस पब्लिक स्कूल, कासिमपुर में विद्यालय का 12वां वार्षिकोत्सव “उड़ान” बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया। वैसे भी यह विद्यालय जिले में अपने अनुशासन, शिक्षा की गुणवत्ता और संस्कार के लिए जाना जाता है। इस वर्ष का उत्सव ज्ञान, संस्कार और सृजन का सुंदर संगम बनकर सामने आया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं बीएचयू विज्ञान संस्थान की पूर्व निदेशिका डॉ. चंदन हलधर रहीं, जिन्होंने यूके, नीदरलैंड और फ्रांस जैसे देशों में रहते हुए भी मातृभूमि से गहरा जुड़ाव बनाए रखा। उनका स्वागत विद्यालय के प्रबंध निदेशक और प्रधानाचार्य रजनीश सिंह ने बुके और अंगवस्त्र देकर किया। दीप प्रज्वलन व मां शारदा की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. विद्याभूषण सिंह, विद्यालय समिति सदस्य राणा प्रताप सिंह और संरक्षिका शशिबाला उपस्थित रहीं।बच्चों ने गणेश वंदना, स्वागत गीत, “जागो कृष्ण कन्हैया”, “हल्ला बोल”, “ओमकारा योग बेस्ड”, “कॉमेडी मेडली”, “पापा जल्दी आ जाना”, “राजस्थानी डांस”, “मराठी डांस”, “कजरी” और “पंजाबी डांस” जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। हर प्रस्तुति ने उत्साह, संस्कार और सृजनशीलता का उत्कृष्ट समन्वय दिखाया।

डॉ. चंदन हलधर ने विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और मातृभूमि के गौरव को बनाए रखने का संदेश दिया। वहीं चेयरमैन डॉ. विद्याभूषण सिंह ने विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।माइम एक्ट में विद्यार्थियों ने महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया, जबकि “महाभारत एक्ट” और “रामायण प्रस्तुति” ने भारतीय संस्कृति और धर्मग्रंथों के आदर्शों को जीवंत कर दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल इमारत नहीं, बल्कि मां सरस्वती का मंदिर है, जहाँ बच्चों का सर्वांगीण विकास ही वास्तविक उद्देश्य है।

